Support Us : info@uphaarharfoundation.in +91 947 045 6891

EMAIL

info@uphaarharfoundation.in

Call Now

+91 947 045 6891

  कुछ तकनिकी समस्या होने के कारन IVR (9470456891) पर संपर्क करने में रुकावटें आ सकती हैं, कृपया uphaar.india.gov@gmail.com पर संपर्क करे।   |   Notification (UPPSAY022024)   |   आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना   |   उपहार फाउंडेशन में नौकरी दिलाने की आड़ में हो रही है ठगी, फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान। (Click Link)   |   शिक्षक/शिक्षिका के प्रशिक्षण (Training) हेतु अभियर्थीयो की सूचि एवं प्रशिक्षण की तिथि व समय   |

प्रिय सदस्य/ आवेदक और देशवासिओ

सबसे पहले तो हमारी शुभकामना कि आप सब स्वस्थ रहें! खुश रहें!
दोस्तों, हम सब जानते हैं, कोरोना महामारी बड़ी विपत्ति के तौर पर हमारे सामने है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में कई तरह के संकट खड़े हो गए हैं। लोग अपने घरों में क़ैद रहने को मजबूर हैं। सारा कारोबार थम-सा गया है।

सरकार और समाज इस संकट से उबरने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके उपहार हिमायत ऑल रिलिजन फाउंडेशन अपनी सामाजिक और मानवीय भूमिका से ख़ुद को अलग नहीं रख सकता। अपने छोटे और सीमित संसाधनों के बीच उपहार हिमायत ऑल रिलिजन फाउंडेशन मदद का हाथ बढ़ाने को तैयार है।

इस महामारी में दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवार भुखमरी का शिकार हो रहे है इस स्तिथि में हमारी संगठन उपहार हिमायत ऑल रिलिजन फाउंडेशन घर-घर जाकर जरुरतमंदो को राशन पंहुचा रही है। आपसे आग्रह है की अगर हो सके तो कुछ दान देने का कृपा करे ताकि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदो को मद्दत कर सके। आपकी एक छोटीसी सहयोग किसी को भुखमरी से बचा सकती है।

दान में आप एक परिवार के लिए कम से कम 5 kg आटा, 5 kg चावल, 2 kg आलू, 2 kg प्याज, 1 लीटर सरसो तेल, 500 gm मसूर दाल, और 500 gm सोयाबीन दान कर सकते है।

दान देनेवाले आवेदक को पंचायत शिक्षा अभियान के परीक्षा में 10% यानि 10 नंबर का छूट दिया जायेगा।

दान में, दिए गए सभी सामग्री का मूल्य को जोड़कर उसकी राशि उपहार फाउंडेशन के BHIM UPI No. Q23092355@ybl पर Google Pay | PhonePe | PayTM | Amazon Pay | Axis Pay | SBI Pay | ICICI Bank और My Airtel Etc के माध्यम से भुगतान करे ।